रेलवे स्टेशन, अबोहर पर पीने का पानी नहीं है उपलब्ध, खारा पानी पीने को मजबूर यात्री
अबोहर (पंजाब/ सत्यनारायण शर्मा): अबोहर रेलवे स्टेशन पर कुछ समय पहले शिवलाल डोडा उर्फ शौली की ओर से 4 लाख की लागत से लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए आर.ओ. लगवाया था। इसके अलावा मोदी सरकार रेलवे स्टेशन पर आर.ओ लगाए गए थे। इसके तहत यात्रियों को 1 रूपये लीटर पानी दिया जा रहा था। परंतु अबोहर शहर में रेलवे स्टेशन पर यह आरओ नहीं चल पाया। दूसरी ओर प्राईवेट तौर पर लगाया गया आरओ भी खराब हो चुका है। यात्रियों को अबोहर रेलवे स्टेशन पर पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर रेलवे स्टेशन मास्टर गोपाल बांसल ने बताया कि हम कुछ कैम्पर पानी के मंगाते हैं।