ड़ीग कस्बे में आज पेयजल आपूर्ति रहेगी आंशिक रूप से बाधित
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) कुचावटी चम्बल पम्प आवास पर विद्युत आपूर्ति में अव्यवस्था के चलते शुक्रवार को डीग कस्बे में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ईशु नारंग ने बताया है कि कुचावटी चम्बल पंप हाउस से ड़ीग कस्बे के लिए आने वाली पाइप लाइन में पानी नहीं आ रहा है जब उन्होंने चंबल परियोजना के सहायक अभियंता कमल मीणा से इस संबंध में बात की तो उनका कहना है कि कुचावटी पंप हाउस पर लो वोल्टेज आने के कारण उनके पंप सेट डीग की पाइपलाइन के लिए पानी सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। जबकि विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने उन्हें बताया है कि 132 जीएसएस पर कम वोल्टेज आने की समस्या बनी हुई है। सहायक अभियंता नारंग के अनुसार इसके चलते शुक्रवार को डीग कस्बे में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी