सुरक्षा कारणों के अभाव में पपला को पुलिस नही ला सकी कोर्ट, अब 2 सितम्बर को होगी सुनवाई
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ थाने में हवालात में बंद हार्डकोर बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फायरिंग कर छुड़ाने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने तीन में से एक आरोपी को ही पेश कर पाई। मुख्य आरोपी पपला गुर्जर को पर्याप्त सुरक्षा कर्मी की कमी की वजह से फिर दूरी बार कोर्ट में पेश नही किया जा सका। जबकि उसकी महिला मित्र जिया सिकलीगर को कड़ी सुरक्षा में पेश किया । अब कोर्ट ने अगली तारीख 2 सितम्बर तय की है। एसओजी के विशिष्ट लोक अभियोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त मंगलवार को कोर्ट में मुख्य आरोपी पपला गुर्जर व उसके साथी महिपाल सहित उसकी महिला मित्र जिया की पेशी होनी थी। लेकिन इनमें से सिर्फ जिया को ही पेश किया जा सका। साथ ही पपला गुर्जर की महिला मित्र रह चुकी जिया भी न्यायालय परिसर में पहुंची जहां पर पत्रकारों ने जिया से बातचीत करनी चाहिए लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ मना कर दिया। वही जानकारी देते हुए जिया ने बताया कि मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है कि निश्चित रूप से मुझे न्याय मिलेगा। वही पपला गुर्जर के बारे में बताते हुए जिया ने कहा कि मुझे शुरुआत से नहीं मालूम था कि पपला गुर्जर इस तरह का कुख्यात बदमाश है जब पपला गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर एयरपोर्ट पहुंचे तब मुझे एयरपोर्ट आने पर ही पता चला की पपला गुर्जर एक आम इंसान नहीं बल्कि कई राज्यों की पुलिस का मोस्ट वांटेड बदमाश है। बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर हवालात में बंद पपला गुर्जर को छुड़ा ले जाने के मामले में एसओजी के द्वारा अभी तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब कोर्ट ने पपला सहित शेष आरोपियों की आगामी पेशी 2 सितम्बर तय की है।