अधिकारियों की मनमानी के चलते जन कल्याणकारी योजनाओं और चंबल के मीठे पानी से लाभ से वंचित कस्बे की आधी आबादी
प्रशासन पर सरकारी योजनाओं का लाभ अपने चहेते लोगों को देने और सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को वंचित करने का आरोप लगाते हुए समस्या का समाधान ना किए जाने पर आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी
डीग, भरतपुर
30 मई || शनिवार को महिलाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने समाज सेवी और प्रिय सखी संगठन की अध्यक्ष मोनिका जैन के नेतृत्व में एसडीएम सुमन देवी को ज्ञापन देकर जलदाय विभाग के अधिकारियों पर कस्बे मे पेयजल आपूर्ति में भेदभाव और मनमानी करने तथा नगर पालिका प्रशासन पर सरकारी योजनाओं का लाभ अपने चहेते लोगों को देने और सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को वंचित करने का आरोप लगाते हुए समस्या का समाधान ना किए जाने पर आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में कहा गया है की लंबे संघर्ष के बाद डीग कस्बे के बाशिंदों को चंबल के मीठे पानी की सौगात मिली है। लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी मनमानी कर कस्बे के मात्र आधे हिस्से में चंबल का मीठा पानी सप्लाई कर रहे हैं जबकि अरविंद कॉलोनी मोरी मोहल्ला सहित कस्बे के आधे वार्डो में पानी नहीं पहुंच रहा है ।मोनिका जैन का आरोप है कि जब वह लोग अपनी शिकायत लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास जाते हैं तो उनका जवाब होता है की मंत्री जी से फोन कराओ। इसी प्रकार नगरपालिका प्रशासन भी मनमानी कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ अपने चहेते लोगों को ही दे रहा है उनके खाते में ही पैसे डाले गए हैं जबकि आज भी सैकड़ों जरूरतमंद परिवार सहायता के लिए कड़कड़ाती धूप में रोजाना पालिका कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पालिका प्रशासन द्वारा ना तो गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ना ही उन्हें इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट