गोपाल सागर के रास्ते में किए गए अतिक्रमण से पर्यटको स्नान करने जाने वाले लोगों और राहगीरों को आवागमन में करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग कस्बे में गोपाल सागर के किनारे बने आम रास्ते पर पुराने टायर डाल कर अतिक्रमण किए जाने के चलते पर्यटको ,स्नान करने जाने वाले लोगों और आम राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए और जल महलों मनोरम छवि गोपाल सागर के जल में निहारने एवं अपने कैमरो में आसानी से कैद करके ले जाने तथा कस्बे वासियों को गोपाल सागर में स्नान करने जाने और आम राहगीरों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से लाखों रुपए की लागत से कस्बे के सैनी मोहल्ला के सामने से गोपाल सागर के पश्चिमी किनारे पर जलदाय विभाग के खंडीय कार्यालय के सामने तक पक्के रास्ते का निर्माण कराया था। लेकिन एक व्यक्ति ने इस रास्ते पर बड़ी संख्या में पुराने कबाड़ टायर डालकर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे पर्यटक वह आम लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जल महल प्रशासन इस दिशा में उदासीन बना हुआ है।