गर्मी से हुआ हाल बेहाल प्रदेश में पारा 50 डिग्री पर पहुंचा
प्रदेश में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है नौतपा को अभी सिर्फ 2 दिन ही हुए हैं लेकिन इसकी शुरुआत के साथ ही पूरा राजस्थान भट्टी सा तप रहा है
राजस्थान की धरा पर गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। चुरू में तापमान 50 डिग्री को छू गया है। रात का तापमान भी बढ़ने के कारण लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल पा रही है।सुबह 10 बजे से ही सूरज आग उगलता महसूस होता है। दोपहर तक गर्मी तपन अधिक हो जाती है। दिन में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
प्रदेश में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है। यानी सोमवार को सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गए है लिहाजा तापमान अपने चरम पर हो गया है इसे लेकर मौसम विभाग ने भी चेतावनी दे दी है। साथ ही यह भी बता दिया है कि आगामी सात से आठ दिन गर्मी के सितम से प्रदेशवासियों को पहले से कहीं ज्यादा सताएगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में आगामी दिनों में तापमान 46 से लेकर 50 डिग्री के बीच रहने वाला है। लिहाजा लोगों के लिए घऱ से निकलना बेहद मुश्किल हो जाएगा
मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में रेड अलर्ट जारी किया है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में गर्मी के लिहाज से रेड अलर्ट जारी किया है जहां लू का प्रकोप अपने चरम पर हो सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है जिससे लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को राजस्थान के चुरु में पारा लगभग 48 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था और मंगलवार को चूरू का तापमान 50 डिग्री को छू गया है
मंगलवार को चूरू सभापति पायल सैनी ने अपने देखरेख में सड़कों पर पानी का छिड़काव भी कराया राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान 45 से 48डिग्री के बीच रहा जून में हमेशा की तरह तापमान और अधिक बढ़ सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी आमजन से गर्मी से बचाव रखने के निर्देश दिए हैं। जरूरी काम के लिए सुबह और शाम के समय घरों से निकलने की सलाह दी है। इसके अलावा दोपहर के समय घरों में ही रहे। नींबू पानी व अन्य तरल पदार्थों के जूस का सेवन करते रहे। बार-बार पानी पीए और घर से बाहर निकले तो मुंह को कपड़े से ढंक कर निकले।