राज्य स्तरीय रेपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता 6 जनवरी से:विजेताओं को दिए जाएंगे 75 हजार रुपए के नकद पुरस्कार
बारां,राजस्थान
बारां जिला शतरंज संघ की मेजबानी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय रेपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता 6 जनवरी से शुरू होगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को कुल 75 हजार रुपए के नकद पुरस्कार, ट्राफियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे।
शतरंज संघ के अध्यक्ष और आयोजन सचिव प्रद्युम्न गौतम ने बताया कि अस्पताल मार्ग स्थित संस्था धर्मादा भवन के हॉल में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश के ख्यातनाम खिलाड़ियों सहित बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त कई खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे। आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। संघ के जिला सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि रेपिड और ब्लिट्ज दोनों प्रतियोगिता में कुल आठ-आठ राउंड में मैच होंगे। रेपिड में 15+10 और ब्लिट्ज में 3+2 टाइम कंट्रोल रखा गया है। प्रतियोगिता में महिला वर्ग और बारां जिले के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अलग से नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही जिले के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को मेडल भी प्रदान किए जाएंगे।
उपाध्यक्ष राम बंसल के अनुसार राजस्थान शतरंज संघ के बैनर तले और उदयपुर की किंगडम ऑफ चेस अकेडमी के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में उदयपुर के इंटरनेशनल ऑर्बिटर राजेन्द्र तेली मुख्य निर्णायक और फिडे ऑर्बिटर गौतम कटारिया डिप्टी चीफ ऑर्बिटर रहेंगे। ऑर्बिटर टीम में उदयपुर के नमन पोरवाल, मोहित कुमार, बारां के प्रद्युम्न गौतम, प्रदीप चौरसिया व तारिणी चौरसिया को शामिल किया गया है।
संयुक्त सचिव प्रमोद गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी आगामी फरवरी महीने में पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए एंट्री फीस में 50 प्रतिशत राशि की विशेष छूट दी गई है।