28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा के ऐलान के बाद सरकार का फैसला: नूंह में इंटरनेट बंद और बल्क SMS पर 3 दिन रोक
हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर कई संगठन एक बार फिर खुलकर मैदान में आ गए हैं। और 28 अगस्त को सावन के आखिरी सोमवार को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने का ऐलान किया गया है।
हालांकि, जिले में तनाव और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रशासन के द्वारा 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान नही की गई है लेकिन विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि 28 अगस्त को नूंह में दल-बल के साथ हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का मकसद नूंह जिला प्रशासन को परेशान करना नहीं है। यात्रा जलाभिषेक के लिए निकाली जाएगी और यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। विहिप ने कहा है कि 28 अगस्त को हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा पूरी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार नूंह जिला प्रशासन ने विहिप और दूसरे हिंदू संगठनों को 28 अगस्त को दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी है, लेकिन हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने और एहतियात के तौर पर फैसला लेते हुए हरियाणा सरकार ने नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। DC का लेटर मिलने के बाद हरियाणा के गृह विभाग आज ने शनिवार 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क SMS पर प्रतिबंध लगा दिया है। नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान को देखते हुए गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। तब 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थी। जनजीवन सामान्य होने पर 13 अगस्त की रात 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।