खैरथल-तिजारा में 1 सितंबर से आयोजित होंगे ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम एवं शहरी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलो की तर्ज पर आयोजित राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहर ओलम्पिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि खैरथल - तिजारा जिले में भी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलो का आयोजन दिनांक 1 सितंबर 2023 से 4 सितंबर 2023 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल के खेल मैदान में कब्बडी, खो-खो, रस्सा कस्सी, वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, नवोदय विद्यालय, खैरथल के खेल मैदान में बास्केट बॉल, फुटबाल, एथेलेटिक्स तथा पुलिस थाना खैरथल परिसर में शूटिंगबॉल खेलो का आयोजन किया जावेगा ।
उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेलों के लिए अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, खैरथल-तिजारा राजकुमार बांयला प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगर परिषद, खैरथल-तिजारा तथा ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों हेतु सहप्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा खैरथल - तिजारा रहेंगे।