पानी की समस्या को लेकर राजपुर बड़ा गांव की महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर जड़ा ताला
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा में गुरुवार को पानी की समस्या को लेकर गांव के बैरवा मोहल्ले के लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर ताला बंदी कर प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की बैरवा मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी के मौसम में मोहल्ले में गत 20 दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते मोहल्ले के लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया गया । लेकिन इस और अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते बैरवा मोहल्ले के लोगों ने वार्ड नंबर 6 की सदस्य रुपन्ती देवी व सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा के नेतृत्व में जलदाय विभाग कार्यालय के गेट पर तालाबंदी कर जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। वही सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा ने मौके से ही जलदाय विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात की। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात कही। इस अवसर पर वार्ड मेंबर रुपन्ती देवी, पूर्व वार्ड मेंबर फूलवती देवी, मिश्रा देवी,पूजा,कविता,मीना, हरबाई देवी,रामू,सन्नी,हीरालाल, राहुल,जितेंद्र,पन्नालाल,जगमोहन, गोलू ,जशवंत,मुकेश गौरव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा