विधायक के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री ने दी विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़बास को विभिन्न सौगातें
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया ने क्षेत्रवासियों की जरूरी मांगों को मुख्यमंत्री गहलोत के समक्ष रखा जिसपर मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान राज्य में सड़क तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु केंद्रीय सड़क एवं आधारभूत संरचना निधि के अंतर्गत राज्य मार्ग एवं मुख्य जिला सड़कों के नवीनीकरण चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण हेतु योजना के तहत कोटकासिम के बूढ़ीबावल में पीएचसी स्वीकृति व कोटकासिम -टपूकड़ा- हरियाणा बार्डर सड़क(स्टेट हाइवे 108 तिजारा) सड़क मार्ग के लिए 686 लाख स्वीकृत किये हैं।साथ ही किशनगढ़ बास में रायबिया की ढाणी के संस्कृत विद्यालय को प्रवेशिका(सेकंडरी) स्तर पर क्रमोन्नत किया है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक दीपचन्द खैरिया का आभार जताया है।