चुल्हेरा में आम रास्तो में जलभराव व कीचड़ के चलते ग्रामीणों का रास्ता से निकलना हुआ दूभर
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखंड के गांव चुल्हेरा में लगभग पिछले 3 बर्षो से आम रास्तों में जलभराव व कीचड़ की समस्या के चलते आवागमन में भारी परेशानियां उठाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव के आम रास्तों में पिछले 3 बर्ष से जलभराव व कीचड़ की समस्या वनी हुई है। जिसके चलते गांव के बच्चों ,महिलाओं व आमजन का इन रास्तों से निकलना दूभर हो रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत व उप जिला प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप में कई बार अवगत कराया जा चुका है । लेकिन आज तक इस समस्या को लेकर ना तो ग्राम पंचायत और ना ही उप जिला प्रशासन गंभीर है। जिसके चलते आज भी गांव के लोगों को कीचड़ व पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। और आए दिन बच्चे व महिलाओं के साथ आमजन स्पीकर में फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। लंबे समय से जलभराव के कारण मच्छर पैदा हो गए हैं जिसके कारण ग्रामीण मच्छर जनित बीमारियों से बीमार हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया है कि 18 अक्टूबर को प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ग्रामीणों द्वारा उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार को गांव में मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए फोगिंग कराने के लिए ज्ञापन दिया था ।लेकिन आज तक ग्राम पंचायत और उप जिला प्रशासन द्वारा फॉगिंग नहीं कराई गई है।ग्राम पंचायत चुल्हेरा के सरपंच प्रतिनिधि अजीम खान ने बताया कि गांव में आम रास्तों में जलभराव व कीचड़ की समस्या को देखते हुए यंहा पक्की सड़क का निर्माण स्वीकृत करा दिया गया है। जल्द ही यंहा सड़क का निर्माण शरू करा कर रास्तों को सही कराए जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए जल्द ही गांव में फोगिंग कराई जाएगी।