बंधाचौथ में आम रास्ते में जलभराव व कीचड़ के चलते लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव बंधाचोथ में आम रास्ते मे भारी कीचड़ के चलते लोगों का रास्ता निकलना मुश्किल हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया है कि गांव बंधा चौथ में रूपचंद के घर से दान सिंह के घर तक करीब 70 मीटर क्षेत्र में पुराना खरंजा टूट कर पूरी तरह खत्म हो चुका है तथा खरंजे के किनारे बनी नालियां भी मिट्टी से अट कर समाप्त हो चुकी है। जिससे इस क्षेत्र में जल भराव के चलते कीचड़ की समस्या बनी हुई है।जबकि यह गांव का मुख्य रास्ता है जो की गांव दीनापुर तक जाता है। यंहा समूचे क्षेत्र में दलदल बन जाने से बच्चों और महिलाओं को निकलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही दीनापुर जाने वाले लोगों को भी कीचड़ में होकर निकलने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही यंहा आए दिन लोग दोपहिया वाहनों से गिरकर चोटिल हो रहे हैं।इस क्षेत्र बाशिंदों का कहना है कि इस संबंध में वह कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन और विकास अधिकारी को अवगत करा चुके हैं। लेकिन इस समस्या के निराकरण की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।