ठगी की शिकार हुई महिला की राशि वापस दिलाने के प्रयास
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मावली निवासी व ठगी का शिकार हुई एक बेवा महिला की बैंक खाते से उडाई गई 40 हजार रूपए की राशि को अब पुलिस की ओर से उसके खाते मंे वापस जमा कराने के प्रयास किए जा रहे है। कोतवाली एचएम सुरेश मीणा ने बताया कि गत 13 अक्टूबर को अज्ञात ठग ने इस बेवा महिला के पुत्र के फोन पर बात करते हुए उसकी 25 लाख रूपए की लॉटरी निकलने का झांसा देकर 3 बार में उसकी मांग के खाते से ऑनलाइन 40 हजा रूप्ए अपने खाते में जमा करवा लिए थे। किन्तु इस महिला व पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते यह राशि ठग के खाते में भुगतान नही हो सकी थी। पुलिस ने साइबर थाना पुलिस को सूचना कर भुगतान होने से रूकवा दिया था। अब बैंक प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से यह राशि उसके खाते में वापस जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। महिला ने आज पुलिस कोतवाली पहुंचकर पुलिस के प्रति आभार भी जताया।