विधुत कनैक्शन आपके द्वार,कनैक्शन को आगे आ रहे ग्रामीण

Aug 6, 2020 - 02:09
 0
विधुत कनैक्शन आपके द्वार,कनैक्शन को आगे आ रहे ग्रामीण

बयाना भरतपुर

बयाना 05 अगस्त। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली चोरी व छीजत रोकने के लिए विधुत निगम की बिजिलैंस टीमों की ओर से एक के बाद एक ताबडतोड कार्रवाही किए जाने के बाद अब बिजली चोरी व दुरूप्योग करने वाले लोगों में काफी खलबली मची है। वहीं विधुत निगम की ओर से भी इस अभियान के साथ ही लोगों को बिजली का दुरूप्योग नही करने व कनैक्शन लेने के लिए जागरूक करने का भी अभियान चलाया है। बुधवार को ग्रामीणों की मांग पर गंांव महमदपुरा के बिजलीघर परिसर में भी डिस्काॅम की ओर से विधुत कनैक्शन आपके द्वार शिविर का आयोजन निगम के सहायक अभियंता विवेक शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विधुत कनैक्शन लेने आए ग्रामीणों की भीड उमड पडी थी। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों व नियमों की पालना से अवगत कराते हुए उन्हें बिजली के महत्व की जानकारी दी तथा उनके अभाव अभियोग सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया। निगम के कनिष्ठ अभियंता राजेश धाकड व तकनीशियन कृष्णमुरारी ओझा ने बताया कि शिविर में 56 ग्रामीणों ने घरेलू विधुत कनैक्शन के लिए पत्रावलीयां जमाकर मौके पर ही डिमांड राशि जमा कर तकमीना भी हाथोंहाथ तैयार कर कार्यआदेश जारी किए गए। इनमें से 24 आवेदकों के कनैक्शन जारी किए गए। शिविर में विधुत कर्मी नोवेन्द्र गुर्जर, तीरथसिंह, द्वारका प्रसाद आदि ने पत्रावलीयां तैयार की।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow