नांगल क्रेशर जॉन मे तीन दिन से बिजली बंद, व्यापारी परेशान
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) नांगल क्रशर जॉन में तीन दिन से बिजली बंद होने से व्यापार चोपट हो गया है। बिजली चालू करने का मामला इन दिनो जॉन में पहेली बना हुआ है। विधुत विभाग की लापरवाही से व्यापारी का प्रतिदिन करोडो रूपये का नुकसान हो रहा है। नंागल क्रशर जॉन को जाने वाली 132 के.बी विधुत लाइन पहाडी जी.एस.एस से बंद कर रखी है नांगल को जाने वाली विधुत लाइन,पोल टूटा हुआ नही है।ना ही बिजली बिल बकाया है। उसके बाद 48 घंटे से अधिक समय से विधुत वाधित है। जिसके कारण नांगल क्रशर जॉन का करोबार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।विधुत विभाग का कहना है विधुत पोल क्षति ग्रस्त हो गए है। सवाल यह उठता है की लाइन व पोल सही होने लम्बा समय क्यो लगा जा रहा है। 132 के.बी जीएसएस से मिली जानकारी के अनुसार पहाडीकनिष्ठ अभिंयता अंशुमान ने तीन से नागल क्रशर जॉन का सिटडाउन ले रखा है। उनके कहन के बाद लाइन चालू की जावेगी जानकारो का कहना है रसूख के दबाब में कोई भी व्यापारी अपना मुॅह खोलने को तैयार नही है। बिजली क्यो बंद हकीकत का पता नही है।एक व्यापारी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया है की क्या करे यहॉ भी अफगानिस्तान बन गया है। किस किस को खुश करे। क्रशर जॉन मे अब तक रास्ते के नाम पर बसूली चल रही थी। अब बिजली के नाम पर कारोबर शुरू होने जा रहा है। यदि रसूखदार खुश नही रहेगे तो बिजली काटवा दी जावेगी।हालाकि बिधुत विभाग के सहायक अभिंयता का कहना है की पोल क्षतिग्रस्त हो गए है जिसके कारण से बिजली नही जा रही है। मै अस्वस्थ्य चल रहा हूॅ।जब कनिष्ठ अभिंयता पहाडी से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उन्होने फोन रिसीब नही किया है।
संजय अग्रवाल (एसई विधुत विभाग भरतपुर) का कहना है कि:- क्रशर जॉन मे बिजली को लेकर मेरा कोई हस्तक्षेप नही है। कोई लाइन फॉल्ट या डेमेज होने की जानकारी आई है।-
नवीन कुमार (कनिष्ठ अभिंयता 132 जी.एस.एस पहाड़ी) का कहना है कि:- पहाडी के कनिष्ठ अभिंयता अंशुमान ने नांगल का सिटडाउन ले रखा है।बुधवार सांय से सिटडाउन ले रखा है । जब वो चालू करवाऐगे तब चालू करेगे।-
दोलतसिह चोधरी (क्रशरसंचालक) का कहना है कि:- क्रशर जॉन मे तीनदिन से बिजली बंद कर रखी है कोई कारण नही बताया जा रहा है बिल भी बकाया नही है ना ही कोई पोल लाइन टूटी है। -