उपखंड के सभी गांवों में चंबल के पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करें- गुप्ता
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ड़ीग कस्बे के साद मोहल्ला निवासी तुलाराम जाटव के पिछले दिनों कोरोना से हुए निधन के चलते सोमवार को उसके घर जाकर उसकी पत्नी प्रेमवती को एक लाख रुपये की सहायता राशि का चैक और 1500 रुपये प्रति माह की मासिक पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
जिला कलक्टर गुप्ता ने उपखंड कार्यालय में जलदाय विभाग और चंबल पेयजल परियोजना के अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर ड़ीग कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रो में चंबल के पानी की आपूर्ति की समीक्षा कर अधिकारियों को 10 दिन में टीमों का गठन कर गांव गांव जाकर अधूरी पड़ी लाइनों को डलवाने अवैध कनेक्शनों को कटवाने और सभी ग्रामों में चंबल के पानी की आपूर्ति सुचारू और समुचित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम हेमंत कुमार जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार चंबल के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल अधिशासीअभियंता संतोष मीणा, सहायक अभियंता ईशु नारंग और कमल मीणा मौजूद थे