जहाजपुर क़िला जीर्णोद्धार पर ईओ ने कलेक्टर को लिखा पत्र
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान) जहाजपुर नगर के पहाड़ियों में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन किले को ध्वस्त होने से बचाने एवं जीणोद्धार को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा ने जिला कलेक्टर को खत लिखा है।
ईओ मीणा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इस ऐतिहासिक किले को देखने का मौका मिला। देखने पर लगा रखरखाव के अभाव में अब यह ऐतिहासिक किला ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुका है। किले में स्थित बावडियों एवं धार्मिक स्थलों को उनके मूल रूप में लाने एवं किले के अंदर पार्क बनाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं पालिका को इससे निजी आय भी होगी।
ईओ मीणा द्वारा जिला कलेक्टर को लिखे ख़त में बताया कि जहाजपुर के ऐतिहासिक किले का गौरवशाली इतिहास रहा है देखरेख के अभाव में इसकी अवस्था जर्जर रूप में है। जीणोद्धार के तकमीना एवं तकनीकी कार्यौ योजना के लिए अधिशासी अभियंता नियुक्त किया जाए ताकि जर्जर हो रहे ऐतिहासिक किले को बचाया जा सके। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा द्वारा उठाए गए इस कदम की नगर में काफी सराहना की गई।
- ब्यूरो रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा