बाल अधिकारों पर निबंध व कविता लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह एवं बाल अधिकार सप्ताह 2021 के अवसर पर APS बालगृह, जहाजपुर में आवासरत बालकों के साथ निबंध एवं कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे बालकों ने बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम, देशभक्ति, जल संरक्षण पर निबंध लिखे व कविताएं लिखी। प्रतियोगिता के बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे बालकों को अवार्ड के रूप में उपहार दिए गए व सभी प्रतियोगी बालकों को कलर सेट व बिस्किट पैकेट दिए गए ।
इसके पश्चात बाल कल्याण समिति सदस्य फारुक खान पठान, चाइल्डलाइन समन्वयक गौरव चतुर्वेदी द्वारा APS बालगृह की बाल समिति के साथ बैठक की गई, जिसमे बच्चों को अपनी अपनी जिमेदारियां बताई गई, कार्यक्रम में APS बालगृह के अधीक्षक राहुल सुवालका, बाल कल्याण समिति सदस्य फारुक खान पठान, बालगृह के केयर टेकर दिनेश शर्मा एवं चाइल्डलाइन 1098 समन्वयक गौरव चतुर्वेदी व टीम सदस्य हेमंत सिसोदिया उपस्थित रहे।