भगवान श्री कृष्ण को तो मानते सब हैं लेकिन उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते नही, तभी तो जीवन में परिवर्तन नहीं हो पा रहा- भारद्वाज
कोटकासिम कस्बे में दो दिवसीय कार्यक्रम की रही धूम, पवित्र मनन दीप संस्थान द्वारा किया गया झांकी और भगवान की विशेष पूजा का आयोजन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे में पवित्र मनन दीप के तत्वाधान में जन्माष्टमी के दूसरे दिन के कार्यक्रम के तहत श्री कृष्ण जन्म महोत्सव झांकी और ठाकुर जी भगवान की विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान सत्संग के सेवादारों ओर बच्चों द्वारा कृष्ण भगवान की झांकी,शिव तांडव, शिव पार्वती, राधा कृष्ण की मन मोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया और साथ ही कृष्ण जन्म उत्सव लीला भी दिखाई गई जिस पर लोगों ने जमकर नृत्य किया।
भूतेश्वर महादेव मंदिर सहित भगवान ठाकुर जी का किया विशेष श्रंगार
वही भूतेश्वर मंदिर को गोली और पवन, पंकज पंवार,बपवन योगी द्वारा रंग बिरंगे फूल व लाइटो से तथा ठाकुर जी के दरबार को फूलों और लाइटों से बहुत अच्छी तरह से सजाया गया। इस मौके पर भगवान ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया गया। इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि हम लोग श्री कृष्ण भगवान को तो मानते हैं लेकिन कृष्ण भगवान की बातों को जीवन में नहीं उतारत।े उनके दिखाए हुए रास्ते पर नहीं चलते, इसलिए ही तो हमारा जीवन नहीं बदलता। ओर हमें विशेष ज्ञान नहीं मिल पाता। यही कारण है कि हमारे दुख दूर नहीं होते।
हमें भगवान श्री कृष्ण के दिए गीता उपदेशो का भी पालन करना चाहिए-–-
हमें कृष्ण भगवान की बातों को भी मानना है ओर भगवान ने जो हमें दिव्य ज्ञान दिया उसको भी जीवन में उतारना है तब जाकर हमारा जीवन बदलेगा गीता स्वयं श्री कृष्ण भगवान के मुख से निकली हुई वाणी है हमें गीता को पढ़कर उसमे दिए गए उपदेश को जीवन में उतारना है। तब सभी समस्याओं का समाधान होगा और जीवन सुखी होगा।
वही गुरुदेव ने अपने सत्संग परिवार के साथ मिलकर श्री कृष्ण भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की और ठाकुर जी भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज सहित सत्संग परिवार के सेवादार, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र उर्फ नागा युवा नेता पवन चौधरी , विश्व हिंदू परिषद के जिला गौ रक्षक प्रमुख मुकेश सैनी, पवित्र मनन दीप के भक्तों सहित नगर जन समुदाय मौजूद रहा।