कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों की अनुकरणीय पहल, सहयोग राशि से चिकित्सक उपकरण किए भेंट
विराटनगर (जयपुर,राजस्थान) विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती थानागाजी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगल राम वर्मा एवं नोडल अधिकारी मूलचंद मीणा थानागाजी द्वारा कोरोना संक्रमण बचाव के लिए समस्त शिक्षकों से एकत्रित राशि से क्रय किए गए उपकरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढबसई को प्राप्त कर दिनांक 19 जून 20 21 को पी ई ई ओ गढबसई परिक्षेत्र में वितरित किए गए.इस कार्यक्रम में उपस्थित रामेश्वर दयाल यादव सरपंच गढ़बसई एवं सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लाक थानागाजी ,रामकरण यादव समाजसेवी थानागजी पीईईओ रामशरण मीणा गढ़बसई, प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार मीणा ,रामावि गोवडी संस्था प्रधान,राबाउ प्रा वि संस्था प्रधान चुन्नी लाल शर्मा राप्रावि मालियों की ढाणी अलका अध्यापिका तथा समस्त स्टाफ ,राउमावि गढ़ बसई उपस्थित रहे. एड पोस्ट राजकीय स्वास्थ्य केंद्र गड़बस ई को भी कोरोना संक्रमण बचाव के कुछ उपकरण भेंट किए गए. इन उपकरण को प्राप्त करने के लिए पिंकी यादव एएनएम भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही.कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ सदस्य जीवन लाल वर्मा, व्याख्याता राधेश्याम, जगदीश, लेखराज सैनी,वरिष्ठ अध्यापक संतोष कुमार शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, किशोरी लाल अध्यापक उपस्थित रहे. रामेश्वर दयाल यादव, सरपंच के कर कमलों द्वारा यह सामान वितरित कर विद्यालय उपयोग में एवं स्वास्थ्य केंद्र उपयोग में लेने के लिए प्राप्त किया गया.
- रिपोर्ट:- मामराज मीणा