बोलनी गांव में महिला पर हुए प्राणघातक हमले का पर्दाफाश, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) किशनगढ़ बास थानांतर्गत गांव बोलनी में प्राणघातक हमले का पर्दाफाश करते हुए किशनगढ़ बास थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को रामनिवास पुत्र सरदार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे छोटे भाई की पत्नी मनोज पत्नी कुलदीप सुबह 10:00 बजे अपने खेतों पर सरसों काटने गई थी तथा वापसी पर लौटने पर वह उनकी पड़ोसन मंजू कुमारी से फोन पर बातें करती आ रही थी जैसे ही पूर्व सरपंच पूर्ण वाल्मीकि के खेत में बनी कोटरी के पास पहुंची तो अज्ञात व्यक्ति ने उस पर कातिलाना हमला कर दिया था जहां पर उन्होंने महिला की तलाश करने पर वे बेहोश हालत मिली और उसको इलाज के लिए अलवर ले गए तथा थाना पुलिस ने टीम गठित कर गांव बोलनी में आसपास के संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू करें तो निरंजन लाल उर्फ गधा को तलाश किया जो अपने निवास स्थान पर नहीं मिला जिसकी विशेष टीम की मदद से लगातार पीछा किया तो निरंजन लाल उर्फ गधा को धारूहेड़ा होने की जानकारी होने पर पुलिस ने दबिश देकर पुरानी साइकिल फैक्ट्री के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है