महाराजा सूरजमल की 315वीं जयंती के मौके पर लगाया आँखों कैंप
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर कस्बे में शनिवार को हिन्दू रक्षक महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास कठूमर में महाराजा सूरजमल की 315वीं जयंती मनाई गई डॉ दिगंबर चौधरी ने बताया की इस मौके पर जाट समाज द्वारा महाराजा सूरजमल निःशुल्क आंखों के कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों आंखों के रोगियों ने आंखों की जांच कराई
कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश चौधरी पूर्व चेयरमैन कृषि उपज मण्डी खेरली के ने की इस मौके पर जाट समाज के संरक्षक हरिसिंह वकील ,आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष पूर्व सरपंच तूहीराम चौधरी,कलूराम चौधरी सरपंच बेरका,पप्पूराम सरपंच रेटा,जोगेंद्र सरपंच करौली,आदर्श जाट महासभा के कठूमर अध्यक्ष रमेश चौधरी, प्रकाश चौधरी पूर्व सरपंच,उदय सिंह चौधरी, विजयपाल चौधरी,चंद्रप्रकाश,ओमी पहलवान,रमेश चौधरी,रामकिशोर चौधरी रेला, देवेंद्र चौधरी,केहरी चौधरी रेटा,
रामजीलाल चौधरी, सुरेश प्रधान,फूलसिंह चौधरी, विजयपाल चौधरी,रिंकू चौधरी, राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, दीनदयाल चौधरी, शिवराम चौधरी, हेतरामचौधरी, बनवारी ठेकेदार, राजू चौधरी, उदल चौधरी एवं सैकड़ों समाज के लोग मौजूद थे जयंती के अवसर पर समाज ने एकता का सूत्र बांधने के लिए और समाज में बुराई के खिलाफ एक होने के अहान किया और बताया कि आगामी मीटिंग अगले महीने के पहले रविवार को होगी!