नकली सोने की ईंट दिखाकर जम्मू के दो युवकों से 1.40 लाख की ठगी
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अलवर जिले भिवाड़ी क्षेत्र के चौपानकी थाना क्षेत्र में तीन टटलूबाजों ने नकली सोने की ईंट दिखाकर जम्मू के दो युवकों से एक लाख चालीस हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया है। जम्मू के रियासी जिले के बलवनकोट निवासी नज़ीर अहमद व जहांगीर ने बताया कि एक युवक ने फोन कर मुगलकालीन सोने की मोहरे बेचने की बात कही। गत 20 जनवरी से युवक उन्हें फोन कर सोने की मोहरें खरीदने की बात कह रहा था। गत तीन फरवरी को उन्होंने सोने की मोहर का सैंपल ले जाकर चेक करवाया तो असली निकला। इसके बाद वे लोग चौपानकी थाना क्षेत्र में आये और गण्डवा निवासी जुनैद व दो अन्य युवकों से मिले तथा 20 हजार रुपया बैंक में ट्रांसफर किया तथा तीन बार में एक लाख रुपया व बीस हजार रुपये का वीवो कंपनी का मोबाईल देकर सोने की मोहरों की एक ईंट लेकर चले गए। जम्मू जाने के बाद जांच करवाने पर उन्हें पता चला कि सोने की ईंट नकली है। इसके बाद उन्हें खुद के ठगे जाने का पता चलने पर उन्होंने टटलूबाजों को फोन किया तो ठगों ने उन्हें चौपानकी बुलाया। इसके बाद नजीर व जहांगीर जम्मू से बस के जरिये टपूकड़ा पहुंचे और वहां से ऑटो के जरिये चौपानकी पहुंचे, जहां से कार लेकर खड़े तीन युवक उन्हें लेकर नूंह रोड पर सारे खुर्द के पास पहुंचे और उनसे नकली ईंट ले लिया और एक लाख रुपया देकर दो ईंट देने की बात कहने लगे। फिर से ठगे जाने का अंदेशा होने और दोनों ने कार से नीचे उतरकर पुलिस को फोन किया। इसके बाद चौपानकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गण्डवा निवासी जुनैद को पकड़ कर वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया जबकि नूंह जिले के रहने वाले अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।