जैविक खेती एवं बायोगैस को लेकर कतोपुर में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) पतंजलि किसान सेवा समिति अलवर के सौजन्य से रविवार को जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ब्रजमोहन पाठक के नेतृत्व में कोटकासिम उपखंड क्षेत्र के गांव कतोपुर में ग्रामीण किसानों को जैविक खेती एवं बायो गैस विषय के बारे में सामान्य जानकारी एक संगोष्ठी के माध्यम से दी गई। किसान सेवा समिति जिला प्रभारी ई.राजेश यादव ने अपने संबोधन में संगोष्ठी में उपस्थित सभी किसानों को जैविक खेती एवं बायो गैस प्लांट के फायदे एवं डीएपी, यूरिया आदि उर्वरकों से फसल को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम मे पतंजलि परिवार अलवर की ओर से जिला प्रभारी हट्टी सिंह राजावत, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा, तहसील प्रभारी बाबूलाल,राजबीर, धर्मवीर, मा.सुल्तान, मा.दयानंद, मा.प्रभूदयाल,गजराज, सरपंच जसवंत, कप्तान राम अवतार,पतराम, धर्मसिंह, रोहताश, चन्दन आदि काफी संख्या मे किसान मौजूद रहे।
किसानों को खेती के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी रखना चाहिए पूर्ण ध्यान
अंत में संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ब्रजमोहन पाठक एवं हट्टी सिंह राजावत ने किसानों को कहा को आप लोग कृषि कार्य में इतने तल्लीन हो जाते हो की अपने निज स्वास्थ्य का भी ख्याल नहीं रख पाते। ऐसा नहीं होना चाहिए। खेती के साथ साथ स्वयं के खान पान पर भी ध्यान देने एवं योग के महत्त्व के बारे में भी किसानों को समझाया।