दबंगों की दबंगाई से किसान परेशान, केपी ड्रैन का 816 नंबर गेट दिया खोल सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न
कामाँ, भरतपुर
भरतपुर जिले के कामां कस्बे में कामां से उत्तर प्रदेश के बरसाना कस्बा की ओर जाने वाली केपी ड्रैन की चेन संख्या 816 का गेट दबंग लोगों ने देर रात को खोल दिया जिससे गांव ढाणा, बगीची ,सुन्हैरा,बझेरा के किसानों की हजारों बीघा ज्वार व बाजरे की फसल जलमग्न हो गई फसलों में पानी भरने की सूचना मिलने पर सैंकडो किसान मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया और नहर का गेट बंद करवाने की मांग की|
सुन्हैरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच आसीन खान ने बताया कि बरसाना की ओर जाने वाली की केपी ड्रैन नहर की चैन संख्या 816 का गेट देर रात को कुछ दबंगों ने खोल दिया जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक गांवो के किसानों की फसलें जलमग्न हो गई इस बारे मे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन एक भी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा नहीं लिया जिससे नाराज किसानों ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया और नहर का गेट बंद करवा कर खेतों में भरे पानी को पंप सेट में लगवाकर निकलवाने की मांग की है| वहीं दूसरी ओर किसानों की नाराजगी बढ़ती देख सिंचाई विभाग की कनिष्ठ अभियंता चिंकी सैनी मौके पर पहुंची और मिट्टी से भरे कटे लगाकर नहर का गेट को बंद करवाने का प्रयास किया लेकिन दबंगों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गेट बंद नहीं करने दिया जिसके बाद कनिष्ठ अभियंता चिंकी सैनी ने दबंग लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी और कामां पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची समाचार लिखे जाने तक मिट्टी के कट्टे लगवा कर गेट बंद करवाने की प्रक्रिया जारी थी|
- संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट