यूरिया की किल्लत से लाहे की पैदावार प्रभावित होने की आशंका से किसान परेशान
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उप खंड में यूरिया की कमी के चलते किसान भारी परेशान है। बाजार से यूरिया खाद पूरी तरह गायब है जबकि क्रय विक्रय सहकारी समिति पर मिल रहा यूरिया मांग को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है । गांव बरौली चोथ निवासी किसान दीपक शर्मा ने बताया है कि इस वर्ष लाहे की फसल की बुवाई के समय से ही यूरिया की किल्लत बनी हुई है। किसान अनिल लोधी ने वताया है कि जैसे तैसे उसने यूरिया का जुगाड़ कर अपनी लाहै की फसल बोई थी जो उस समय बरसात हो जाने के बाद खेतों में ही नष्ट हो गई। इसके बाद उसने कर्जा लेकर दोबारा यूरिया डालकर लाहे की फसल बोई है। लेकिन फसल में पानी देने के समय अब डालने के लिए यूरिया नहीं मिल रहा है। बिना यूरिया की लाहै की सही पैदावार कैसे होगी।
यही हाल उपखंड के अन्य किसानों का है वह यूरिया के लिए बाजार में दुकानों और क्रय विक्रय सहकारी समिति पर रोजाना चक्कर काट कर रहे हैं। लेकिन यूरिया है कि बाजार से पूरी तरह गायब है। अधिकांश किसानों को समय पर यूरिया ना मिलने से लाहै की पैदावार के प्रभावित होने की चिंता सता रही है। गांव धमारी निवासी किसान नवल सिंह गुर्जर का कहना है की कर्ज से दबे पड़े हैं। जैसे तैसे कर्जा लेकर लाहा बोया है । पर अब यूरिया नहीं मिल रहा है समय पर यूरिया नही डाला तो फसल चौपट हो जाएगी अब कर्जा कैसे उतरेगा यह चिंता खाए जा रही है। कमोवेश यही कहानी हर छोटे किसान की है उसने जैसे तैसे इधर उधर से पैसे का जुगाड़ कर फसल तो बो दी पर समय पर यूरिया कैसे डले इसको लेकर उसकी नींद उड़ी हुई है ।
शनिवार को ड़ीग कस्बे में क्रय विक्रय समिति पर यूरिया के कट्टे आए तो यूरिया लेने के लिए किसानों की आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। और यूरिया के लिए धक्का-मुक्की होने लगी जिस पर क्रय विक्रय समिति द्वारा पुलिस की मौजूदगी में एक हजार कट्टे यूरिया लाइन लगवाकर किसानों को वितरित किया गया। पर किसानों का कहना है यह तो जरूरत को देखते हुए बहुत कम है। लिहाजा बड़ी संख्या किसानों में किसानों को बिना यूरिया लिए ही खाली हाथ लौटना पड़ा। किसानों का आरोप है की खाद बीज विक्रेता यूरिया का ब्लैक कर उसे उत्तर प्रदेश भेज रहे हैं जिसके चलते बाजार से यूरिया की कमी चल रही है । लेकिन सरकार व जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। और बेचारे किसान यूरिया के लिए बाजार में मारे मारे फिर रहे हैं।
गोपाल अग्रे क्रय विक्रय सहकारी समिति ड़ीग का कहना है कि:- :शनिवार को एक हजार कट्टे यूरिया क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा किसानों को लाइन लगवा कर वितरित किया गया है।