विशाल रक्तदान शिविर में पिता और पुत्री ने एक साथ रक्तदान कर पेश किया मानवता का अच्छा उदाहरण
सीकर (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) शहीद स्मारक अर्जुनपुरा में वीर चक्र से सम्मानित शहीद सूबेदार उज्जैनसिंह के 23 वे शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजली समारोह एवं विशाल रक्तदान शिविर में हर्ष के राधेश्याम जी अध्यापक व उनकी पुत्री सपना सैनी दोनों पिता व पुत्री ने एक साथ रक्तदान कर मानवता के लिए अच्छा संदेश दिया है साथ ही सीकर की चलती फिरती युवा ब्लड बैंक के नाम से मशूहर मुकेश सैनी हर्ष ने 30 वीं बार रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में मनोज फौजी , ओमप्रकाश आदि शहीद अर्जुनपुरा में कारगिल शहीद उजीण सिंह की स्मृति में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में उपस्थित होने का अवसर मिला इस दौरान उपस्थित शंकर सैनी ने बताया कि सर झुके बस उस शहादत में, जो शहीद हुए हमारी हिफाजत मे इस कड़ी में आपणी मानवता सेवा संस्थान के द्वारा शहीदों के ससम्मान की कड़ी में भारत माता के लाल ,राजस्थान की वीर भूमि से शहीद वीर चक्र प्राप्त आदरणीय उज्जैन सिंह अर्जुनपुरा (मांडोता) सीकर पुण्यथिति पर सम्मान समारोह व स्वेच्छिक़ विशाल रक्तदान शिविर जैसे आयोजित कार्यक्रम शहीदों को समाज में सम्मान दिलाने में सराहनीय योगदान दिया है यह जानकारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोविंद राम सैनी ने दी।