डीग के जनूथर में एक कौआ सहित 4 पक्षियों के मृत मिलने से ग्रामवासियों में हड़कंप, बर्ड फ्लू की आशंका
डीग (भरतपुर/राजस्थान) उपखंड क्षेत्र की उपतहसील जनूथर में पीएचसी के पास प्रात: एक कौआ , एक कबूतर व दो चिड़िया मृत मिलने की एक्सक्लुसिव खबर सामने आई है जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा है वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग सहित प्रशासन को दी है । वहीं प्रदेश में बर्ड फ्लू के चलते मृत पक्षियों के मिलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जनुथर में एक घर में रविवार की शाम एक कौआ बार बार उड़ते हुए गिर रहा था लेकिन बेसुध अवस्था में वह उड़ नहीं सका वहीं सोमवार की प्रात: कौआ सहित अन्य 3 पक्षी भी मृत मिले हैं । इन दिनों बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए उक्त मामले की सूचना मकान मालिक व ग्रामीणों ने एसडीएम व वन विभाग को दी जिसके बाद एसडीएम ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जिसमें नगर पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. योगेश गुप्ता मय चिकित्सा टीम के मौके पर पहुँच कर वन विभाग के कर्मचारियों की सहयता से मृत एक कौआ , एक कबूतर व दो चिडियों को रेस्कयू कर दफना दिया है वहीं वन विभाग और प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सोडियम क्लोराइड के छिड़काव से सेनेटाइज किया तथा ऐसे मामलों को देखते हुए सतर्क व चौकन्ना है , जहाँ ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए हैं ।