आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षो में हुआ झगडा, कई लोग घायल
पिडित पक्ष ने भिवाडी एसपी कार्यालय सहित बहरोड़ थाना पुलिस को दी घटना की जानकारी।
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के समीप स्थित ग्राम पंचायत कारोडा के गांव ढीस में रविवार को सुबह आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में झगडा हो गया। जिसमें एक पक्ष के महिला पुरूषों ने दुसरे पक्ष पर लाठी, डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में दुसरे पक्ष के
कई लोग घायल हो गए। जिनका बर्डोद चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र जगह रैफर कर दिया गया। वहीं पिडित पक्ष की कंट्रोल रूम ए़ंव बहरोड़ थाना पुलिस को सुचना देने के बाद मौके पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर घटना की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी रही।
घटना में पिडित महासिंह मीणा पुत्र भगवाना राम मीणा ने बताया कि मेरे पडौसी शिवलाल, अभय सिंह, ने आम रास्ते पर दीवार लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी हम लोगों ने ग्राम पंचायत कारोडा में फरवरी माह में शिकायत पत्र भी दे रखा है। पूर्व में गांव के लोगो की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का सहमति पत्र भी इन लोगों ने दिया। जिसके बाद भी उक्त स्थान से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। आज सुबह उन लोगों ने एक राय होकर लाठी,डंडों और पत्थरों से हमारे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें इंदु पत्नी अमित कुमार,आशा पत्नी विजयपाल, ओमप्रकाश पुत्र जीवनराम,ग्यारसी पुत्र जीवन राम घायल हुए हैं। जिनका बर्डोद चिकित्सालय में उपचार कराया गया। वहीं पिडित पक्ष ने स्थानीय क्षेत्रीय हल्का पटवारी पर मिलिभगत का आरोप लगाते हुए अतिक्रमणकारियों के साथ शामिल होने की बात कही। वहीं पिडित पक्ष ने बहरोड़ थाना में अनेकों लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाना पुलिस को देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पुलिस हमला करने वाले पक्ष के एक व्यक्ति को पकड़कर बहरोड़ थाना लेकर गई। अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।