अपने भीतर तलाशे सफल रिश्ते के मायने
भीलवाड़ा (राजस्थान) अखिल भारतीय तेरापंथ मंडल निर्देशन में एवं तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा के तत्वावधान में तेरापंथ कन्या मंडल भीलवाड़ा द्वारा "EVOLVE - EMOTIONS AND RELATIONSHIP" मेवाड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमकार को जूम ऐप पर किया गया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढा ने बताया कि कार्यशाला का आगाज गुरुदेव के मंगल पाठ एवं मुनि श्री कुलदीप कुमार के नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ।अभातेमम की अध्यक्षा पुष्पा बैद महामंत्री तरुणा बोहरा, राष्ट्रीय सहमंत्री नीतू ओस्तवाल, अभातेकम प्रभारी रमन पटावरी, सह प्रभारी नमिता सिंघी एवं अभातेकम संयोजिका याशिका खटेड़ , प्रज्ञा बांठिया, नीना कावड़िया, हेमलता बोहरा एवं संपूर्ण टीम ने कार्यशाला में भाग लिया। कन्याए किस तरीके से अपने इमोशंस को कूल रखकर रिलेशन को अच्छे बना सकती हैं।
कार्यशाला में विमन एंड चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट भाग्यश्री सैनी ने बताया कि आज के इस माहौल में रिलेशंस और रिश्तों के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है। अपनी लाइफ की स्टोरी सबके साथ शेयर करके प्रेरणा प्रदान की।
भीलवाड़ा महिला मंडल अध्यक्षा विमला रांका द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं पुज्य गुरुदेव के अग्रिम चातुर्मास के लिए भीलवाड़ा आगमन हेतु आमंत्रित किया गया। मंत्री रेणु चोरड़िया द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया। कन्या मंडल प्रभारी विनीता सुतरिया ने आभार ज्ञापित करते हुए अपने मन की भावना व्यक्त करते हुए बताया कि सभी की उपस्थिति एवं भीलवाड़ा कन्या मंडल के जोश और जुनून से ही आज की यह कार्यशाला सफलता के मुकाम तक पहुंची है। केंद्रीय टीम द्वारा कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए भीलवाड़ा कन्या मंडल टीम की सराहना की गई एवं उज्जवल भविष्य हेतु मंगल कामना की गई।
उदयपुर, आमेट एवं आसींद एवं मेवाड़ के सभी क्षेत्रों की महिला मंडल और कन्या मंडल का योगदान रहा।
भीलवाड़ा कन्या मंडल द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति जिसको सुमधुर स्वर अपेक्षा पामेचा ने दिया ,मुकुल मुनि द्वारा रचित मेवाड़ी कविता अक्षी बुलिया एवं गीत नाहर सिस्टर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यशाला में 250 महिलाओं एवं कन्याओं की जूम पर उपस्थिति रही। साथ ही तेरापंथ सभा संस्था सहित अन्य सभी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन कन्या मंडल सह संयोजिका मनीषा हिरण व गरिमा कोठारी द्वारा किया गया।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा