जोनेटा गांव के पहाड़ मे लगी आग,
अलवर,राजस्थान
सकट (26 अक्टूबर) ग्राम पंचायत नाथलवाडा के गांव जोनेटा में सोमवार को सुबह के समय मनसा माता मंदिर के ऊपर वाले पहाड़ में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। पहाड़ में लगी आग की सूचना नाथलवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश चंद शर्मा ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और पेड़ों की टहनियों के जरिए पहाड़ में लगी आग को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से पीट-पीटकर बुझाया गया। राजपुर बड़ा वन नाका के वनरक्षक जगदीश प्रसाद मीणा व कैटल गार्ड गजानंद शर्मा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में आग दौसा जिले के एचेडी गांव की ओर से लगी हुई थी। जो हवा की दिशा के साथ फैलती हुई। अलवर जिले की सीमा के गांव जोनेटा के मनसा माता मंदिर वाले पहाड़ी क्षेत्र में आ पहुंची। उन्होंने बताया कि आग से करीब 500 मीटर पहाड़ी क्षेत्र मे फैली घास फूस व पेड़ पौधे जल गए।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट