घाटमीका और हुजरा के गौतस्करो के बीच फायरिग

गोतस्कर पिकअप मे सात गौवंश, खाली केन्टरा को छोड, फायरिग कर भागे

Mar 25, 2021 - 22:27
 0
घाटमीका और हुजरा के गौतस्करो के बीच फायरिग

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/उयदायसिंह) घाटमीका चोकी के समीप मंगलवार को गोतस्करो की गैग में आपस मे जमकर फायरिंग हुई। गश्ती पुलिस को आता देख गौतस्कर जंगल में खाली गाडी छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने केन्टरा को जप्त कर लिया है।  वही गुरूवार को कठोल पुलिस चोकी के समीप गोतस्करो केचुगल से पिकअप में सात गौवश को मुक्त कराया है।जबकि गौतस्कर फायरिंग कर भाग जाने में सफल हो गए है। गौवंश को गोशाला भेज दिया है।


क्षेत्र में गोतस्करी को लेकर गौतस्करो ने आंतक मचा रखा है। पुलिस इसे रोकने मे असहाय महसूस कर रही है आऐ दिन थानो की नाक के नीचे से गौवश की निकासी धडल्ले से हो रही है। गत दिनो घाटमीका व हुजरा के गोतस्करो के गुटो में तस्करी को लेकर आपस में जमकर झगडा हो गया।जिसमें जमकर फायरिंग हो गई। हालाकि पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस के गश्ती दल को आता देखकर गोतस्कर एक आईसर केन्टरा से बेटरा निकाल कर हुजरा क्रशरो के समीप छोडकर भाग गए।  पुलिस अपनी जीप की बेटरी लगाकर केन्टरा को पहाड़ी थाने लाऐ। जिसे धारा 38 एक्ट के तहत गाडी को जप्त किया गया है। सूत्रो के अनुसार गाडी हरियाणा के जमालगढ के गौ तस्करो की बताई गई है जिनके खिलाफ हरियाणा मे केई मामले गौतस्करी के दर्ज है।

घाटमीका के गौतस्करो के खिलाफ पहाड़ी थाने से वाछित है।पुंलिस ने गश्त के दोरान कठोल चोकी के समीप अलसुबह गौतस्कर गौवंश को हरियाणा ले जा रहे थे। पुलिस ने पीछा किया तो गौतस्कर पिकअप मे सात गौवंश छोडकर फायरिंग कर भाग जाने मे सफल हो गए हेै।पुलिस ने गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गौवंश गोशाला भेज दिया है।
सुनील कुमार गुप्ता थाना प्रभारी पहाड़ी का कहना है कि:-  हुजरा के जंगल में एक केन्टरा मिली जिसे 38  एक्ट के तहत जप्त कर लिया गया है। कठोल चोकी के समीप नहर पर गश्ती दल के पीछा करने पर गोतस्कर एक पिकअप मे तीन गाय, दो बछडे दो सांड छोडकर भाग गए है।  फायरिंग नही हुई है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................