ग्राम पावटा में स्वयं सहायता समूह कि 25 महिलाओं के समूह का पांच दिवसीय पशुपालन प्रबंधन एवं डेयरी विकास प्रशिक्षण हुआ शुरू
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) माता श्री गोमती देवी जनसेवा निधि कार्यालय कठूमर के ब्लॉक कोर्डीनेटर संतोष गुप्ता ने बताया कि कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पावटा में शुक्रवार को नाबार्ड जयपुर एंव माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि, अलवर द्वारा आजीविका और उधम विकास कार्यक्रम (एलईडीपी) के अन्तर्गत पशुपालन प्रबंधन एंव डेयरी विकास पर आधारित पॉंच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा ने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी देते हुये बताया कि नाबार्ड के सहयोग से पॉंच दिवसीय एलईडीपी कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पावटा, कठूमर के स्वंय सहायता समूह की 25 महिला सदस्यो को पशुपालन प्रबंधन एंव डेयरी विकास पर आधारित प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होने उपस्थित प्रशिक्षाणार्थीओ को ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका तथा इसके द्वारा आप अधिक आय अर्जित कर सकती है। इसी उदेश्य को दृष्टिगत रखते हुये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। और पशुओं के उत्पाद से आजीविका विकास की जानकारी दी। कार्यक्रम में सेवानिवृत सहआचार्य बी.के. तिवारी,पशुपालन द्वारा प्रषिक्षणार्थीओ को पशुपालन प्रबंधन, उन्नत नस्ल, नस्ल सुधार एंव अन्य जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ता विमलेश सैन आदि ने सहयोग प्रदान किया।