बंजारा बस्ती से रहस्यमय तरीके से गायब हुए पांच अनाथ बच्चे
खैरथल / हीरालाल भूरानी
खैरथल कस्बे के बंजारा बस्ती में अनाथ हुए पांच मासूम बच्चे रहस्यमई तरीके से बस्ती से गायब हो गए ।
इन बच्चों को आज सोमवार को अलवर चाइल्ड लाइन में भेजे जाना था ।
बच्चो को लेने अलवर चाइल्ड लाइन , राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पहुंची तब उन्हें मालूम चला कि बच्चे तो गत 17 तारीख से लापता हो चुके है । स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर रहस्यमय तरीके से गायब हुए बच्चों के बारे में जानकारी जुटाई । बच्चों के पड़ोस में रहने वाले संतरा पत्नी राम सिंह ने लिखित में बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल रामअवतार गुर्जर ने जब फोन पर बच्चो के ताऊ से बात की तो बताया कि बड़ा लड़का सही नहीं है संभवत वह अपने छोटे बहन भाइयों को कहीं ले गया होगा। हम अपने सभी परिचित लोगों से मालूम करते हैं कहीं होंगे तो उनकी जानकारी खैरथल थाने में दी जाएगी । हेड कांस्टेबल रामअवतार गुर्जर व कांस्टेबल भीम सिंह ने बस्ती वालों से मालूम किया तो बस्ती वालों ने बताया कि हमें इसकी जानकारी नहीं है बच्चे कहां पर गए हैं बाकी हम भी कोशिश कर रहे हैं अगर बच्चे बस्ती में आते हैं तो तुरंत आपको सूचना दे देंगे।
विदित होगा शुक्रवार को सहायक निदेशक बाल अधिकारिकता विभाग, सरंक्षण अधिकारी जिला बाल सरंक्षण ईकाई,सदस्य बाल कल्याण समिति अलवर , समन्वयक चाइल्ड लाइन अलवर खैरथल पहुंचे थे और बच्चों से बातकर जानकारी जुटाई थी । अधिकारियों ने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उनके ताऊ महेंद्र व शेर सिंह को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया था और उनकी समझाइश भी की थी। बच्चों के जरूरी कागजात पूरे करने के बाद बच्चों को सोमवार को चाइल्डलाइन भेजने के लिए सहमति दी थी । अधिकारियों ने कहा कि इसी बजट सत्र में शुरु की गई राज्य सरकार की गौरा धाय गु्रप फोस्टर केयर योजना से इन पांचों बच्चों को ले जाकर जोड़ना था जिससे इनका भविष्य सुरक्षित हो सके।