खैरथल में पहली बार सार्वजनिक सत्यनारायण कथावाचन व सांकेतिक गंगा स्नान का आयोजन कल
खैरथल (अलवर, राजस्थान/हीरालाल भूरानी) खैरथल क्षेत्र के प्रमुख धर्मप्रेमी समाजसेवी लाला जयनारायण पांची देवी स्मृति उद्यान के संस्थापक , सेठ नवलकिशोर.झालानी द्वारा 19 नवम्बर को लाला जयनारायण खण्डेलवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सार्वजनिक सत्यनारायण कथा व सांकेतिक गंगा स्नान और भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक दिल्ली प्रवासी नवलकिशोर झालानी ने बताया कि लाला जयनारायण खण्डेलवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में 19 नवम्बर शुक्रवार को खैरथल की पुरानी अनाज मंडी स्थित लाला जयनारायण पांचीदेवी स्मृति उद्यान व सभास्थल पर प्रातः 9 बजे से लक्ष्मीनारामण मंदिर के मंहत पीठाधीश्वर शशिभूषण गल्याणमिश्र के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा हवन,सार्वजनिक स्वामी सत्यनारायण कथा वाचन,आरती के बाद आम भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश व प्रदेश की राजधानियों सहित विभिन्न स्थानों से धार्मिक संस्थाओं से जुडे हुए संतों और सम्मानित विशिष्ठ अतिथियों को आंमत्रित किया जा रहा है।इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवियों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।