चार दिन में दूसरी बार साधारण सभा की मीटिंग प्रधान नसरु खान की अध्यक्षता में हुई आयोजित

Jan 31, 2022 - 22:47
 0
चार दिन में दूसरी बार साधारण सभा की मीटिंग प्रधान नसरु खान की अध्यक्षता में हुई आयोजित

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ पंचायत समिति में प्रधान नसरू खान की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर की मौजूदगी में साधारण सभा की मीटिंग आयोजित की गई l चार दिन में दूसरी बार की मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी, पंचायत समीति अनतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचायत समीति  मौजूद रहे जबकी पूर्व में की गई मीटिंग में केवल पंचायत समिति क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को ही बुलाया गया था l  प्रधान नसरू खान ने बताया कि पूर्व में की गई साधारण सभा की बैठक केवल पंचायत समिति क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों की बुलाई गई थी जबकि आज रामगढ़ पंचायत समिति में साधारण सभा की मीटिंग आयोजित की गई  जिसमें रामगढ़ के सभी विभागों के अधिकारी,जिला पार्षद,पंचायत समीति सदस्य एवं सरपंच आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे l हम रामगढ क्षेत्र के विकास को लेकर सकरात्मक सौच के साथ चल रहे हैं ।क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कमी नही आने दी जाएगी।
 मीटिंग में पेयजल समस्या एवं विद्युत समस्या के अलावा कृषि एवं घरेलू विद्युत सप्लाई के जले हुए ट्रांसफार्मर एवं चोरी गए ट्रांसफार्मरों के बदले में विभाग द्वारा समय पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराए जाने के मुद्दे छाए रहे।
जिला पार्षद गगनदीप सिंह ने बताया कि रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ मोड़ से अलावड़ा रोड के पूठी गांव सेललावंडी रोड तक की सडक पूरी तरह नष्ट हो चुकी है गहरे गढ्ढों से वाहन चालकों को एवं पैदल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अधिकारी अपने दफ्तरों से बाहर ही नहीं निकलते। इसके अलावा जले हुए ट्रांसफार्मरों की जगह एक से डेढ़ महीने में जो ट्रांसफार्मर दिए जा रहे हैं वह आवश्यकता से कम क्षमता के दिए जा रहे हैं जैसे जहां 25 केवी का ट्रांसफार्मर जरूरत है वहां 16 का दिया जा रहा है और जहां 10 केवी की जरूरत है वहां 5 केवी का दिया जा रहा है जो की क्षमता से अधिक लोड होने के कारण जल्दी ही फुंक जाएंगे।इधर विद्युत विभाग के अधिकारी अपने मोबाइल स्विच ऑफ रखते हैं।कोई सुनने वाला नही है।
मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर ने बताया कि विद्युत विभाग के पास अभी नए ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता कम होने के कारण जले हुए ट्रांसफार्मर एवं चोरी गए ट्रांसफार्मरों से मिलने में समय लग रहा है। फिर भी रामगढ़ क्षेत्र के लोगों को शीघ्र ट्रांसफार्मर मिले इसके लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का मैं प्रयास करूंगी। इसके अलावा पंचायत समिति क्षेत्र में सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों से सम्बधित समस्याओं के शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए l मीटिंग के उपरांत मौजूद सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अल्पाहार दिया गया।
मीटिंग में मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर, प्रधान नसरू खान, एसडीएम कैलाश शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदार घमंडी रलाल मीणा, विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा सहायक विकास अधिकारी रमेश गुर्जर,जिला पार्षद गगनदीप सिंह सरपंच भूपेन्दर सिंह,बलविन्दर सिंह,जुम्मा खान,गुरविन्दर सिंह,कुलदीप मीणा,गजेन्दर सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है