वार्ड 1,2,3 की पानी सप्लाई के लिए अस्पताल के बाहर लगे ट्यूबवेल का पालिकाध्यक्ष ने कियाया शुभारंभ
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) नगर के सबसे ज्यादा पानी की किल्लत का सामना कर रहे वार्ड संख्या एक, दो एवं तीन के निवासियों को अब राहत मिलेगी। शनिवार शाम को पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत,इओ मदनलाल तेजी एवं अन्य पार्षदों के सानिध्य में पानी का पूजन कर शुभारंभ किया।दरअसल, नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड एक,दो एवं तीन के पानी की सप्लाई नही पहुंचने को लेकर स्थानीय पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष एवं इओ को लिखित में मांग पत्र सौंपा। पानी की किल्लत को लेकर पालिका प्रशासन ने नगर की सप्लाई के प्रेशर बनाने के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर खुदवाएं गए ट्यूबवेल का कनेक्शन करवाकर शनिवार शाम को सप्लाई शुरू करवाई। ये पानी नगर की सप्लाई में भी कारगर साबित होगी।इस मौके पर पूर्व पार्षद शेषमल कुमावत, पार्षद राजेश कुमार, लक्ष्मण घांची सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
- -जनप्रतिनिधियों ने चखा स्वाद-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खोदे ट्यूबवेल के शुभारंभ के बाद पालिकाध्यक्ष राकांवत सहित जनप्रतिनिधि व ईओ मदन लाल तेजी ने पानी का स्वाद चखा।
- मदनलाल तेजी (इओ,नगरपालिका, तखतगढ़) का कहना है कि- नगर में पानी की किल्लत को लेकर मैने शनिवार शाम को अस्पताल के बाहर ट्यूबवेल की पानी की सप्लाई शुरू करवाई है। ये सप्लाई वार्ड एक,दो एवं तीन के निवासियों के लिए काररगर साबित होगी।