पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ड़ीग में 30 बेड के कोविड आश्रय स्थल का किया शुभारंभ
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्वें के राजकीय कस्तूरबा गांधी वालिका छात्रावास भवन में लूपिन संस्था के सहयोग से खोले गए 30 बेड़ो के कोविड आश्रय स्थल का बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री डीग -कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।
इस मोके पर उन्होंने कहा कि लुपिन फाउडेशन द्धारा किया गया यह कार्य सराहनीय है। इससे रेफरल चिकित्सालय पर कोविड रोगियों का भार कम होगा। साथ ही कोरोना संक्रमित रोगियों को डीग में ही बेहतर चिकित्सा एवं देखभाल की सुविधा मिल सकेगी । विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ने कहा कि आज पूरा देश इस वैश्चिक महामारी से जूझ रहा है। हमें यदि कोरोना के संक्रमण से बचना है तो अपने घरों में ही रहना होगा। यदि कोरोना पर जीत दर्ज करनी है तो हमें जागरुक होना होगा। विधायक सिंह ने कहा कि हम तभी कोरोना की चैन को तोड़ पाएंगे । जब आमजन सतर्क रहे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और भीड़ भाड़ वाले स्थलों नहीं जाये।मास्क का उपयोग करें और अधिकतम लोग वैक्सीन लगवाए ।सिंह ने कहा कि यह सभी जगह देखने में आ रहा है कि लोग मास्क नहीं लगा रहे है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेंगा। इस दौरान विधायक सिंह ने उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार को कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को पीने के लिए चंबल का पानी नियमित सुचारू रूप से मिलता रहे इसके लिए व्यवस्थाएं और पाइप लाइन दुरस्त कराने के निर्देश दिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लूपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि इस संकट काल में लूपिन जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी । इस अवसर पर लूपिन के वरिष्ठ खंड समन्वयक सुरेश चंद गुप्ता के सुपुत्र भामाशाह हेमन्त कुमार मामोडिया ने इस कोविड आश्रय स्थल के लिए 25 हजार रुपये नगद राशि एसडीएम हेमन्त कुमार को भेंट की । इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया , ए एस पी बुग लाल मीणा , सीओ मदनलाल जैफ, पालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा तहसीलदार अशोक शाह ,ब्लांक चिकित्सा अधिकारी डां. हिमांशु पाराशर, सहायक अभियंता ईशु नारंग,कार्यवाहक पालिका अधिशासी अधिकारी पप्पू लाल मीणा,डां. अंकित खण्ड़ेलवाल, पंकज भूषण गोयल , लूपिन के राजेश शर्मा और अंशुल खंडेलवाल आदि लोग मौजूद थे।