पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र सिंह गुढा ने मीणा समाज की गरीब आदिवासी बेटियों की शादी में निभाया पिता का फर्ज
विधायक गुढा ने दिया मानवता का संदेश, पहले उठा बेटियों के सिर से पिता का साया फिर खोया जवान भाई ऐसे में परिवार का सहारा बने गुढा
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान) इन दिनों विधायक राजेंद्र सिंह गुढा़ की दबंग कार्य शैली के साथ किये जा रहे बेमिसाल कार्यों के चर्चे लोगों की जुबां पर हैं | गुरुवार को गुढा़ की दरियादिली की एक ओर मिशाल देखने को मिली | गुडा गाॅव में एक आदिवासी समाज के गरीब बिना बाप की बेटी की शादी में दात का सामान देकर एक पिता का फर्ज निभाया | मोका था पूजा ओर कोमल की शादी का | इनके पिता रोहिताश मीणा का मात्र 45 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया था ।
यह ही नहीं इस परिवार पर दुखों का पहाड़ इस कदर टूटा की इसके बाद 20 साल की उम्र में जवान भाई भी एक्सीडेंट में खत्म हो गया । घर की हालत इतनी खराब हो गई कि ये बेबस परिवार दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसने लगा | गत दिनों से बेबस माता को बच्चियों के हाथ पीले करने की चिंता सताने लगी थी ।
परिवार के प्रति गांव के लोग भी बेहद सहानुभूति रखते हैं | यही कारण था कि शादी में हर कोई महमानों की आवभत में जुटा था । शादी में मामा मुरारीलाल मुण्डावर ने भी अपनी भांजीयों की शादी में मदद करने में कोई कसर नही छोडी़ | शादी मे ताऊ नात्थू राम मीणा का भी बड़ा योगदान रहा | सुरेश मीणा किशोरपुरा ने आदिवासी मीणा समाज की बेटियों की शादी में मदद करने पर विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा का आभार जताया है | इस मोके पर संजय सिंह गुढा, सुधीर मीणा किशोरपुरा, महेश सिंह शेखावत ,अनिल अग्रवाल , दातार सिंह गुडा ,शक्ति सिंह ,लालजी मीणा , भींवाराम मीणा,छोटूसिह मीणा, रामचंद्र मीणा, नत्थू मीणा ,हरलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव