पूर्व विधायक ने सीएम व अलवर डीएम काे अलवर निवासी राहुल शर्मा की माैत के मामले मे साैपा ज्ञापन

May 24, 2021 - 22:55
 0
पूर्व विधायक ने सीएम व अलवर डीएम काे अलवर निवासी राहुल शर्मा की माैत के मामले मे साैपा ज्ञापन

अलवर (राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिघल द्वारा मुख्यमंत्री व अलवर जिला कलेक्टर काे 21 मई काे अलवर निवासी राहुल शर्मा की आॅक्सीजन के अभाव मे माैत हाेने के मामले मे ज्ञापन साैपा है।
वही  पूर्व विधायक बनवारी लाल सिघल ने ज्ञापन मे बताया की कोरोना पीड़ित 33 वर्षीय राहुल शर्मा को अलवर से जयपुर ले जाते वक्त सरकारी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो जाने के कारण हुई मौत को लेकर गठित जांच कमेटी में पीड़ित परिवार का एक सदस्य शामिल किया जाए व मृतक की पत्नी को राजकीय सेवा में नौकरी दी जाए और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। और जिला कलेक्टर स्वंय की एक काॅपी मुख्यमंत्री करने की मांग की। वही,ज्ञापन मे बताया की 21 मई अलवर निवासी 33 बर्षीय राहुल शर्मा साॅफ्टवेयर इंजीनियर काे राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय से क्रिटिकल से शहर के निजी अस्पताल से जयपुर शिफ्ट कर करते समय दाैसा से पूर्व ही आॅक्सीजन समाप्त हाे जाने के कारण परिजनाे की माैजूदगी मे तडफ तडफ जाने देने काे मजबूर हाेना पडा। एम्बुलेंस मे दाे आॅक्सीजन सिलेंडर मौजूद थे।
वही,पूर्व विधायक बनवारी लाल सिघल ने पत्रकार जीतेंद्र जैन काे बताया की  21 मई अलवर निवासी 33 वर्षीय राहुल शर्मा साॅफ्टवेयर इंजीनियर काे राजकीय ज्ञापूर्व  विधायक बनवारी लाल सिंघल ने बताया 21 मई अलवर निवासी 33 वर्षीय राहुल शर्मा साॅफ्टवेयर इंजीनियर काे राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय से क्रिटिकल से शहर के निजी अस्पताल से जयपुर शिफ्ट कर करते समय दाैसा से पूर्व ही आॅक्सीजन समाप्त हाे जाने के कारण परिजनाे की माैजूदगी मे तडफ तडफ जाने देने काे मजबूर हाेना पडा। एम्बुलेंस मे दाे आॅक्सीजन सिलेंडर मौजूद थे। गांधी सामान्य चिकित्सालय से क्रिटिकल से शहर के निजी अस्पताल से जयपुर शिफ्ट कर करते समय दाैसा से पूर्व ही आॅक्सीजन समाप्त हाे जाने के कारण परिजनाे की माैजूदगी मे तडफ तडफ जाने देने काे मजबूर हाेना पडा। एम्बुलेंस मे दाे आॅक्सीजन सिलेंडर मौजूद थे। जिसकाे सरकारी नाेडल आॅफिसर व पीएमओ के कार्मिकाे काे सिलेंडर चैक करना चाहिए था। 33 बर्षीय राहुल शर्मा की माैत की प्रमुख अखबाराे मे खबर पढकर अलवर शहर के लिए शाेक का विषय है। हम सब का मन इस घटना लेकर द्रवित व दुःखी हुआ है। उन्हाेने बताया जांच कमेटी राेजाना रिपोर्ट सीएमएच व पीएमओ काे ना करके अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडियाॅ करे। और जांच कमेटी प्रशिक्षु धीरज आईएस की देखरेख मे है। वह स्वयं पीजी डाॅक्टर है। निश्चित रूप से डाॅक्टर हाेने के नाते मेडीकल संबंधी सभी चीजाे काे समझते है। साथ ही उन्हाेने कहाॅ की यह काेई राजनीति विषय नहीं है। अलवर शहर की दस बर्षाे तक जनप्रतिनिधी के रूप मे जनता की सेवा करता रहा हूँ। जहाॅ भी आवश्यकता हाेती है। दाैड पडते है। उन्हाेने बताया की समाचार पत्रों ने लिखा है। कि माैत नही हत्या है। जाे भी लाेग दाेषी है। किसी भी स्तर के है। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा कानून की धाराओ दर्ज हाे। इस दौरान भाजपा  पूर्व अध्यक्ष राजेश तिवाड़ी,राजेंद्र शर्मा,अंकित कौशिक विपिन सेतिया,आईटीसेल प्रमुख विशाल गांधी सहित भाजपा के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................