पूर्व सांसद व भाजपा नेताओ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) पूर्व सांसद बहादंुरसिहं कोली व पूर्व जिला प्रमुख डा0जितेन्द्रसिहं ने शनिवार को जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर बयाना क्षेत्र व भरतपुर जिले के विकास के लिऐ विभिन्न समस्याओ का समाधान कराये जाने की मांग की। ज्ञापन में भरतपुर जिले में बढते अपराधो व गौकशी की घटनाओ के बढने पर चिन्ता व्यक्त करते हुऐ इनकी रोकथाम के प्रभावी उपाय किये जाने व अपराधियो और गौतस्कारो से सम्पर्क रखने वाले अधिकारियो व कर्मचारी को हटाये जाने की मांग की। ज्ञापन में डीजल व पेट्रोल पर बेट कम कराये जाने व अन्य राज्यो की भंाति राजस्थान मे ंभी खरीफ की फसलो की समर्थन मूल्य पर खरीद कराये जाने व आने वाली फसल की खरीद एमएसपी दर पर कराये जाने, वैर व बयाना क्षेत्र के पुरातत्विक महत्व के इस्माको महल व किले आदि का सौन्दर्यीेकरण व सरंक्षण करवाकर उन्हें पर्यटन से जुडवाये जाने , इस्र्टन कैनाल परियोजना का काम शीघ्र शुरू कराये जाने की मांग करते हुऐ बताया है कि इस परियोजना से प्रदेश के 13 जिलो की पेयजल व सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। किन्तु सरकार की उदासीनता के चलते यह महत्वांकाशी योजना ठण्डे बस्ते में पडी। इस दौरान राज्यपाल को महाराजा सूरजमल का चित्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेशमीणा, गुडडी करतार आदि भी मौजूद रहे।