80 फुट गहरे कुएं में तैरती मिली, 21 नंवबर से लापता व्यक्ति की लाश
सकट (अलवर, राजस्थान) राजगढ़ उपखंड के समीपवर्ती राजपुर बड़ा गांव में गुरुवार को एक 80 फुट गहरे कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरते हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अंजली जोरवाल, टहला थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना मय जाब्ते के घटनास्थल पर पंहुचे। थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि स्थानीय सरपंच ने सूचना दी कि गांव के पास मधुसूदन उपाध्याय के खेत में बने कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर राजगढ़ नगरपालिका के जुगनू तंबोली के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान नेतराम सैनी(56)वर्ष निवासी राजपुर बड़ा के रूप में हुई है। शव की पहचान मृतक के पुत्र चेतराम सैनी ने की। राजपुर बड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामोतार शर्मा ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं खेत में हरा चारा खोदने गई थी। वहीं खेत में बने कुएं से बदबू आने पर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। पुलिस ने बताया कि मृतक 21 नंवबर से घर से गायब था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट टहला थाने 26 नवंबर को परिजनों ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव का राजगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। खबर लिखें जाने तक मृतक के परिवार की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।