चौपानकी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए करीब 230 किलोग्राम अवैध गांजा सहित चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
- उड़ीसा से 7 राज्य पारकर राजस्थान में कर रहे थे मादक पदार्थ गांजा
- करीब 230 किलोग्राम अवैध गांजा सहित चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
- बिल्टी के माल के साथ ट्रक में करते थे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी
अलवर,राजस्थान
भिवाड़ी - चौपानकी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उड़ीसा से साथ राज्यपाल राजस्थान में मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई करते हुए चार अंतर राज्य तस्करों को किया गिरफ्तार करीब 25 लाख की कीमत का गांजा 12 चक्का ट्रक को मौके पर ही किया जप्त भिवाड़ी थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक ट्रक नंबर एच आर 74 .7051 उड़ीसा राज्य से अवैध पदार्थ गांजा भरकर भिवाड़ी की तरफ आ रहा है मुखबिर व तकनीकी विश्लेषण करवा कर व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जहां भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अवैध पदार्थ गांजा को बरामद किया व तस्करी करने वाले अंतर राज्य तस्करों को गिरफ्तार किया तकनीकी विशेषज्ञ से ज्ञात हुआ कि एक ट्रक हरियाणा नंबर जो तिरपाल से ढका हुआ है तथा सुबह तक आना है जिसमें तीन चार व्यक्ति हो सकते हैं ट्रक सीलखो हरियाणा से चौपांकी कि रास्ते अजमेरी गेट चौपांकी की तरफ आ रहा है जिसको उक्त टीम गठित कर नाकाबंदी कर रुकने का इशारा किया परंतु ट्रक चालक तेज गति से ट्रक को भगाने लगा जिसको जाब्ते की मुस्तैदी से बैरिकेड लगाकर रुकवाया जिसमें चालक याकूब पुत्र कुंडल निवासी चौकी पुलिस थाना रामगढ़ एवं उनके अन्य साथी चरण सिंह पुत्र मिल्खा राय सिंह निवासी खेड़ी थाना चौपांकी दीपा सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सहारा खुर्द थाना चोपानकी व नदीम पुत्र याकूब निवासी अहमलाका का थाना तिजारा बैठे मिले जिनमें से ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा तो उपरोक्त व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तथा बताएं कि ट्रक में सफेद पेपर की कटिंग के कार्टून हैं इसकी बिल्टी मांगने पर ड्राइवर सकपकाने लगा तथा बिल्टी दिखाई जिसमें उपरोक्त सफेद पेपर उड़ीसा राज्य से भरकर फरीदाबाद हरियाणा के पते पर पहुंचना था बिल्टी के संदिग्ध की बारीकी से तलाशी ली तो ट्रक के नीचे अवैध मादक पदार्थ मिले ट्रक के पीछे नीचे अवैध पदार्थ गांजा के मिले जिनका कुल वजन 230 किलोग्राम में बरामद किया वहीं चार व्यक्तियों को अवैध गांजा की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया एवं अंतर राज्य तस्कर अवैध पदार्थ गांजा उड़ीसा राज्य से लाकर भिवाड़ी के आसपास इलाकों में सप्लाई करते थे इस पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया है
- संवाददाता श्याम नूरनगर की रिपोर्ट