पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय के 105 वे जन्म जयन्ती दिवस पर किया 1460 औषधीय पौधो का नि:शुल्क वितरण
भीलवाडा :राजकुमार गोयल
समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं रामभक्त टोली आजाद नगर के सदस्यो द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 105 वे जन्म जयन्ती दिवस पर औषधीय पौधो का नि:शुल्क वितरण किया गया।
आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती को सभी सदस्यो द्वारा आजाद नगर क्षैत्र मे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री साॅवरिया मंदिर परिसर मे औषधीय पौधा वितरण के साथ मनाया ।
आयोजन की शुरूआत सांवरिया मंदिर पुजारी रतन दास वैष्णव ने सभी औषधीय पौधो की विधिवत पूजा अर्चना कर की ।
तत्पश्चात ट्रस्ट सचिव संजय अग्रवाल एवं ट्रस्ट सदस्य गोपाल पुरोहित ने पंडित दीनदयाल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर एकात्मवाद के सिद्धांतो को समझने और उन्हैं अपने जीवन मे उतारने की कोशिश कर राष्ट्रहित मे अपना योगदान देने के लिए सभी को प्रेरित किया
इस आयोजन मे आजाद नगर क्षैत्र के लगभग 160 परिवारो को 1460 औषधीय पौधो का नि:शुल्क वितरण किया जिसमे भाजपा कार्यकर्ता छगन लाल झवर भगवती लाल गुर्जर बाबू भाई गौरव सुखवाल ललित सुराणा गोविंदनारायण राठी पवन शर्मा वरिष्ठ रिटायर्ड अध्यापक चंद्रप्रकाश सुखवाल संस्थान सदस्य अमित काबरा अल्का त्रिपाठी विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत पदाधिकारी बद्री लाल सोमानी रामभक्त टोली सदस्य नरेन्द्र लोढा नरेंद्र मिश्रा नटराज पारीक सत्यनारायण सोनी राजेश क्षौत्रीय बबलू हेड़ा बालक दास मनोज सेन सौरभ राठी सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया