जनजागरूकता शिविर मे हुई 256 व्यक्तियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ बांटे 105 मास्क

Oct 2, 2020 - 20:17
 0
जनजागरूकता शिविर मे हुई 256 व्यक्तियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ बांटे 105 मास्क

भीलवाड़ा,राजस्थान 
भीलवाड़ा : बढते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग एवं सुमंगल के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढते ऑकडो को देखते हुए आमजन मे जागरूकता बढाने के उद्देश्य से कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल  टंकी के बालाजी मंदिर के पास एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत सुभाष नगर डिस्पेंसरी मे कार्यरत नर्सिंगकर्मी  बिंदिया कुमारी , तारा पुरोहित तथा अनुराधा ओझा द्वारा ऑक्सीमीटर मशीन द्वारा  256 व्यक्तियों का ऑक्सीजन लेवल एवं हार्ट बीट के साथ साथ शरीर का तापमान परीक्षण कर उचित परामर्श भी दिया गया 
आयोजन मे पधारे आयुर्वेद चिकित्सक डाॅक्टर अनन्त ओझा ने सभी को नियमित योग एवं प्राणायाम द्वारा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के साथ ही कैन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ज़ारी की गई गाईडलाईन की पालना करने की अपील करते हुए सार्वजनिक स्थलो पर मास्क की अनिवार्यता एवं सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना के साथ साथ साबुन अथवा सेनिटाईजर से बार बार हाथ धोने तथा आयुष मंत्रालय की गाईड लाईन के अनुसार तैयार किए गए काढ़े के नियमित सेवन करने का परामर्श दिया गया आयोजन मे संस्थान के सदस्यो द्वारा सभी शिविर लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच से पूर्व उनके हाथ सेनिटाईजिंग करवाने तथा बिना मास्क घूमने वाले 105 लोगो को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध करवाए गए जिसमे रामचन्द्र मूंदडा , कुलदीप टेलर, दिनेश सेन, पवन वर्मा, मुकेश यादव, सोनू माली, रोशन माली,  हेमन्त गर्ग सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।

  • राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow