गरीबों, असहाय व निर्धन बच्चियों की शादी में निःशुल्क श्रृंगार किया जाएगा
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) अगर किसी के मन में सेवा भाव हो तो वह इंसान किसी भी तरह मानवता की सेवा में हाजिर हो जाता है। ऐसा ही कुछ कस्बे में माया कालोनी वार्ड नंबर 29 शिवम गार्डन के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है। कस्बे में किसी भी समाज की गरीब,निर्धन व असहाय बच्ची की शादी में निःशुल्क सेवा दी जाएगी। पार्लर की मालकिन नम्रता नरेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि खैरथल कस्बे के अंदर किसी भी गरीब असहाय निर्धन कन्या का विवाह होगा उसमें उस कन्या को प्रिंसेस ब्यूटी पार्लर की तरफ से मुफ्त में दुल्हन के रुप में सजाया जाएगा। शादी से पूर्व पार्लर पर तारीख की सूचना देनी होगी ताकि उनकी टीम शादी के दिन जाकर उस निर्धन कन्या को पार्लर की सुविधा दे सके। उन्होंने बताया कि हमारे यहां पार्लर का डिप्लोमा भी कराया जाता है। जिसमें असहाय, निर्धन, गरीब लड़कियों को निःशुल्क कोर्स करवा कर पार्लर का डिप्लोमा दिया जाता है ताकि वह लड़कियां आत्म निर्भर हो सके और अपने पैरों पर खड़ी होकर अपना जीवन यापन कर सके। मैंने और मेरे पति ने गरीब बच्चों के लिए कुछ करने की स्वप्रेरणा लेकर हमने अभियान शुरू किया है। प्रथम चरण में अभी तो हम निःशुल्क गरीब कन्या को शादी के वक्त पार्लर की सुविधा निःशुल्क देंगे और उस कन्या को कन्यादान के रूप में अपनी टीम के साथ मिलकर कुछ उपहार भी देंगे। इन्होने बताया कि ईशा कुमारी, काजल, इंदिरा, कविता, दिया कुमारी,रीना, खुशी,वर्षा, चेतना, मोनिका, दिव्या आदि कार्यकर्ता पार्लर पर टीम वर्क के रूप में काम करतीं हैं।