खरीब फसल हेतु निशुल्क मिनी किट वितरित
मकराना (नागौर, राजस्थान) मकराना उपखण्ड के निकटवर्ती बुडसू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुडसू सरपंच महावीर कूकणा द्वारा किसानों को निशुल्क बाजरा मिनी किट वितरित किए गए। सरपंच महावीर कुकणा ने बताया कि बुडसू ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले पात्र किसानों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुलाकर कृषि विभाग द्वारा खरीब की फसल 2021 के तहत निशुल्क बाजरा मिनी किट का वितरण किया गया है। खरीब (गर्मी) के मौसम में बुवाई जून में मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है। खरीब की मुख्य दलहनी फसलों में तुअर, मूंग और उड़द की खेती हैं। दालों की उपलब्धता बढ़ाने की एक रणनीति के तहत मिनी-किट वितरित किए गए ताकि फसल वर्ष 2021 के खरीफ सत्र में दालहन उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके। कुकणा ने बताया कि सरकार लगातार दलहन खेती के तहत नए भूभाग को लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और साथ में यह सुनिश्चित करती है कि खेती के मौजूदा रकबों में उत्पादकता भी बढ़े।
- रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद