आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम
सोडावास (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) कृषि विज्ञान केंद्र गुतां द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा के निर्देशानुसार केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर रूपिंदर कौर के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। डॉक्टर कौर द्वारा किसानों को खाद्य एवं पोषण संबंधी जानकारियां दी गई । जिसमें पोषण कुपोषण के प्रभाव तथा पोषण से भरपूर फसलों के द्वारा निवारण के उपाय बताए गए। जिसमें 50 किसानों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किसानों को दिखाया गया । जिसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं कैलाश चौधरी उपस्थित थे। उन्होंने किसानों को खाद्य एवं पोषण संबंधी जानकारी देते हुए पोषण से भरपूर फसलें उगाने के लिए प्रेरित किया ताकि महिलाओं और बच्चों में पाए जाने वाले कुपोषण को दूर किया जा सके। पोषण द्वारा किसान परिवारों को समृद्ध बनाया जा सके। केंद्र के बागवानी विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेमचंद गढ़वाल द्वारा फल सब्जी उत्पादन की नई तकनीकी किसानों को बताते हुए बागवानी द्वारा आर्थिक लाभ कमाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। पौध संरक्षण विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार द्वारा विभिन्न तकनीकों की जानकारी किसानों को दी गई। इस कार्यक्रम के तहत ड्रोन द्वारा फसलों में स्प्रे करने की तकनीकी का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुल 50 किसानों की भागीदारी रही।