शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आज से, शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध के लिए दो टीमें लेंगी सैंपल
भीलवाड़ा
जिला कलक्टरों को 26 अक्टूबर से प्रदेशभर में प्रारंभ होने वाले ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध‘‘ अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कोर ग्रुप का गठन कर मौके पर खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर परीक्षण पश्चात मिलावट पाये जाने पर त्वरित ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
दीपावली त्योहार पर शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सोमवार को शुरू करेगी। इसके लिए कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। इसमें एसपी, डीएसओ, सीएमएचओ, सरस डेयरी के एमडी सदस्य हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभियान में संयोजक हैं।
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश अनुसार जिले में दो जांच दल बनाए हैं। उपखंड अधिकारी टीम लीडर होंगे एवं डीएसपी या पुलिस निरीक्षक व प्रवर्तन अधिकारी या प्रवर्तन निरीक्षक व खाद्य सुरक्षा अधिकारी व बाट-माप निरीक्षक व सरस डेयरी प्रतिनिधि जांच दल में सदस्य होंगे। शहर के अतिरिक्त द्वितीय जांच दल में संबंधित एरिया के उपखंड अधिकारी होंगे।